01.00 लाख के ईनाम माओवादी उसूर एलओएस सदस्य सहित 09 माओवादी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 

01.00 लाख के ईनाम माओवादी उसूर एलओएस सदस्य सहित 09 माओवादी गिरफ्तार

थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम की अलग-अलग कार्यवाही में 09 माओवादी गिरफ्तार, पुलिस पार्टी पर फायरिंग, IED लगाने, रोड काटने, पाम्पलेट लगाने जैसे घटनाओ में थे शामिल

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम की अलग- अलग कार्यवाही में 09 माओवादियों को पकड़ा गया । थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168, 229 की सर्च कार्यवाही के दौरान पुसबाका के जंगल से 05 माओवादियों को पकड़ा गया । जिनके कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, इलेक्ट्रीक वायर, बैटरी, स्पाईक, स्पीलिन्टर, जिलेटिन स्टीक, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर एवं प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी पाम्पलेट एवं बैनर बरामद किया गया । 

पकड़े गये माओवादी :- 

1. राजू ओयाम पिता आयतु उम्र 29 वर्ष निवासी टेकुलगुड़ा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- उसूर एलओएस सदस्य, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2015 से सक्रिय

2. मासा नुप्पो पिता देवा नुप्पो उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा थाना नरसापुर थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर, पदनाम – मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय

3. डोडी पोदिया पिता आयतु डोडी उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी मेटापारा कोरसागुड़ा थाना तर्रेम, जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय

4. भीमा माड़वी पिता लिंगा माड़वी उम्र 37 वर्ष निवासी गगनपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- आपीसी गगनपल्ली जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2008 से सक्रिय* माड़वी भीमा के विरुद्ध 01 स्थाई वारंट थाना मे लंबित है l

5. भीमा माड़वी पिता सुक्का उम्र 31 जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा नरसापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, पदनाम- संघम सदस्य, वर्ष 2016 से सक्रिय

 

थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत थाना उसूर एवं केरिपु 196 की संयुक्त कार्यवाही में उसूर और सीतापुर के मध्य सड़क काटने एवं शासन विरोधी पाम्पलेट, बैनर लगाने की घटना में शामिल 03 माओवादियों को टेकमेटला से पकड़ा गया ।  

पकड़े गये माओवादी :- 

1. नागेश धुर्वा पिता सुब्बा धुर्वा उम्र 19 जाति दोरला निवासी मारूड़बाका थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय

2. सुखराम तामो पिता बुसका उम्र 19जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2022 से सक्रिय

*3. मुचाकी देवा पिता मुचाकी हड़मा उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर, पदनाम- मिलिशिया सदस्य , वर्ष 2020 से सक्रिय ।*

 

थाना तर्रेम एवं एसटीएफ का बल पेद्दागेलुर, गोरगुण्डा की ओर निकली थी, संयुक्त पार्टी द्वारा पेद्दागेलुर से 01 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 08/02/2023 को न्यू तर्रेम बड़ा कैम्प के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था । 

पकड़े गये माओवादी :- 

*1. सिंगा पोडियाम पिता कन्ना पोड़ियाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पटेलपारा पेद्दागेलुर थाना तर्रेम, पदनाम- मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2015 से सक्रिय*

 

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा, उसूर एवं तर्रेम में पृथक-पृथक वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment