नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
6263448923
मतदाता जागरूकता अभियान
“
चुनाव का पर्व देश का गर्व स्वीप होली सेल्फी में मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर लिया सेल्फी
बीजापुर 29 मार्च 2024- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान “

स्वीप कार्यक्रम” कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार की उपस्थिति में स्वीप होली का आयोजन जिला पंचायत में वृहद रूप से किया गया जिसमें मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत एवं सशक्त लोकतंत्र बनाने की अपील की गई।
“लोकतंत्र के रंग मतदान के संग” थीम पर आयोजित स्वीप होली में बने चुनाव का पर्व देश का गर्व सेल्फी जोन में अधिकारी-कर्मचारी एवं मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर सेल्फी ली।
सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने बिना डर भय के निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील जिले के मतदाताओं से की। इस अवसर पर रंग-गुलाल से सराबोर होकर अधिकारी-कर्मचारियों एवं मतदाताओं ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया और सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई है।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Author: Deepak Mittal
