हत्या की कोशिश करने वाले फरार आरोपी को आरंग पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंगः आरंग पुलिस ने पैतृक जमीन विवाद को लेकर हत्या की कोशिश करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थी शेषनारायण साहू जो ग्राम तामासिवनी बस स्टैण्ड के पास चाय ठेला का दुकान चलाता है। 09 जनवरी को सुबह 06 बजे चाय ठेला खोलकर चाय बेच रहा था, शाम 06 बजे भुख लगने पर ज्ञानू यादव के होटल में नास्ता करने गया, तभी शाम 06.15 बजे अचानक योगेश कुमार साहू आया और गजेन्द्र तारक के मुर्गा दुकान से मुर्गा काटने वाले लोहे का कत्ता (बंडा) उठाकर पैतृक जमीन विवाद के चलते हत्या करने की नियत से प्रार्थी के उपर हमला किया व आरोपी के वार से प्रार्थी को गंभीर चोट आने से प्रार्थी वही पर गिर गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 17/2025 धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रार्थी का मुलाहिजा कराया गया, आरोपी योगेश साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन तामासिवनी थाना आरंग घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे 11 जनवरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड में रवाना किया गया है।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment