नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
6263448923
बीजापुर 29 मार्च 2024- जिला प्रशासन बीजापुर के द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को मददेनजर रखते हुए जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के दृष्टिकोण से स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत 01 अप्रैल 2024 को अर्न्तविभागीय

खेल रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम बीजापुर में किया गया है। उक्त प्रतियोगिता में अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। रस्साकशी टीम के प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित की गई है। सभी प्रतिभागियों को 01 अप्रैल सुबह 10ः00 बजे मिनी स्टेडियम में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Author: Deepak Mittal
