स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास l   

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास l   

नवभारत टाइम्स 24X7.in ब्यूरो प्रमुख निर्मल अग्रवाल की रिपोर्ट

मुंगेली – संतुलित तन,संतुलित मन से जीवन होगा सफल और संतुलित रहने के लिए दिनचर्या में शामिल करना होगा योग उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुंगेली जिले के नगर पंचायत सरगांव द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में जिला पंचायत सभापति श्रीमती अंबालिका साहू ने कही, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सकारात्मक मनोदशा का होना अतिआवश्यक है, सकारात्मक सोच लाने के लिए जीवन शैली में योग को महत्ता के साथ नियमित रूप से शामिल करें, नियमित योग करने से स्वस्थ मन,स्वस्थ तन रहेगा,योग शिक्षक बसंत क्षत्रिय ने गर्दन,कंधे,कमर और घुटने आदि की विभिन्न चालन क्रियाएं का अभ्यास कराया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार शशि नर्मदा नायक न पं अध्यक्ष परमानंद साहू,सीएमओ घनश्याम शर्मा पार्षद रामकुमार कौशिक,पंकज वर्मा,पोषण यादव,हैप्पी हूरा,शिव पाण्डेय,विष्णु राजपूत,निखिल कौशिक,उदित साहू,दुर्गेश कौशिक,रविन्द्र गुप्ता,स्कूल प्राचार्य डॉ स्नेहलता चन्द्रा व स्टाफ,न पं स्टाफ,सफाई मित्र आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment