जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24×7.in ब्यूरो बिलासपुर

बिलासपुर,,सेंदरी के पास एक अत्यंत दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवती की अपराधिक मौत हो गई और एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना की सूचना सेंदरी पुलिस ने दी है।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे, सेंदरी पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बाइक सवार युवती-युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवती ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, युवक ट्रेलर की टक्कर से दूर जाकर गिरा, और उसे गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को जब्त कर लिया है, और बाइक नंबर के आधार पर युवती-युवक की पहचान की जा रही है। इस घटना की जांच जारी है, और मृतका का पोस्ट-मॉर्टम होगा।
यह हादसा सेंदरी के नेशनल हाईवे पर हो रही हादसों की लंबी सूची में शामिल होता है। सड़क कार्यों में सुधार के लिए गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है। नवनियुक्त यातायात एएसपी नीरज चंद्राकर ने भी सेंदरी के ब्लेक स्पॉट का निरीक्षण किया है, और इंजीनियरिंग में सुधार की मांग की है। इस घटना के बाद, समुदाय को जगाने की मांग हो रही है कि सड़क सुरक्षा में सुधार किए जाएं,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Author: Deepak Mittal











