सोहेल अकरम नवभारत टाइम्स 24×7in ब्यूरो प्रमुख महासमुंद.
सुश्री राधिका खेड़ा ने भाजपा पर एवं भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर जमकर निशाना साधा
महासमुंद, जैसे – जैसे दूसरे चरण के मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है ,वैसे – वैसे भाजपा व कांग्रेस मे आरोप-प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी मे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी सुश्री राधिका खेड़ा ने महासमुंद के राजीव भवन मे प्रेसवार्ता ली और भाजपा पर एवं भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर जमकर निशाना साधा। राधिका खेड़ा ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है उसमे केवल अलग – अलग पोज मे मोदी की तस्वीरें है। मोदी के नगीने कहते है कि संविधान खतरे मे है। ये लोग कहते है कि 400 सीटे लाकर दिजिये ताकि हम संविधान बदल सके। मोदी की सरकार देश का संविधान बदलना चाहती है। भाजपा आरक्षण खत्म करना चाहती है । उसका उदाहरण है कि भूपेश की सरकार छत्तीसगढ़ मे आरक्षण बिल लाई। जिसे भाजपा के राज्यपाल ने आज तक पास नही किया। मोदी जी पूरा देश अपने दोस्तो को बेंच रहे है । सवाल पूछने का हक भाजपा छीन ली है। महिला , किसान , युवा सभी विरोध कर रहे है ,पर भाजपा सरकार उन्हे धमका रही है । भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के पहले महासमुंद नगरपालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा की थी पर भाजपा सरकार तीन माह बाद भी एक आदेश जारी नही किया। राज्य सरकार नही चाहती है कि महासमुंद का विकास हो,,,
https://navbharattimes24.in/archives
सोहेल अकरम नवभारत टाइम्स 24×7in ब्यूरो प्रमुख महासमुंद.*
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*????????
*आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*सपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
