सिगनवाही, हर्राठेमा रेत खदान में रात के अंधेरे में चल रहा अवैध रेत उत्खनन, कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद,

सत्ता पक्ष के लोग कर रहे अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन,,

जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने दिया कड़ी कार्रवाई के संकेत,,,

दल्लीराजहरा,, दल्लीराजहरा के समीप सिगनवाही, हर्राठेमा रेत खदान में रात के अंधेरे में चल रहा अवैध रेत उत्खनन और परिवहन,कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद होने लगे हैं सत्ता पक्ष के संरक्षण में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है, सत्ता पक्ष के लोग ही अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का कार्य शासन प्रशासन के नाक के नीचे धड़ल्ले से कर रहे हैं और कार्रवाई नहीं होने की वजह से आम जनों की जेब पर असर पड़ रहा है,, हालांकि जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने कहा कि हर्राठेमा रेत खदान में खनिज की टीम गई थी और वहां रेत खदान के समीप चैन माउंटेन मशीन खड़ी हुई थी रात के अंधेरे में रेत उत्खनन कार्य करने की जानकारी मिली है फिर से शासन के नियमों अनुसार रात्रि में टीम भेज कर कार्रवाई करेंगे,,


दल्लीराजहरा सहित क्षेत्र में
रेत उत्खनन से नदियों का तंत्र प्रभावित होता है तथा इससे नदियों की खाद्य-श्रृंखला नष्ट होती है। रेत के उत्खनन में इस्तेमाल होने वाले पंपों के कारण नदी की जैव-विविधता पर भी असर पड़ता है। रेत-उतखनन से नदियों का प्रवाह-पथ प्रभावित होता है।

खनिजों की नगरी दल्लीराजहरा में अवैध गौण खनिज का अवैध परिवहन और उत्खनन करने वालों की बल्ले -बल्ले हो गई है। एक ओर खनिज विभाग दावा करती है कि दल्ली राजहरा डौंडी क्षेत्र में अवैध रेत मुरूम और गौण खनिज का कार्य नहीं हो रहा है वहीं दूसरी ओर खुलेआम शहर के अंदर मुख्य मार्गों में दर्जनों नहीं सैकड़ों हाईवा वाहनों द्वारा रेत का अवैध परिवहन कर भंडारण किया जा रहा है।


स्थानीय राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे प्रतिदिन 1000 से ज्यादा गाड़ियां अवैध उत्खनन और परिवहन का कार्य कर रही है और भंडारण भी कर रही है, उसके बावजूद खनिज विभाग, राजस्व विभाग, और पुलिस विभाग के आला अधिकारी कुंभकरणी नींद में सोए हुए हैं। मुख्य मार्गों में रेत का भंडारण किया जा रहा है। अवैध रेत और मुरूम को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसको लेकर स्पष्ट झलकने लगा है कि स्थानीय, जिला प्रशासन के राजनीतिक नेताओं के दबाव में प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रही है।
मुख्य स़ड़कों पर रेतो का भंडारण किया गया है और अवैध रेत का कार्य करने वाले लोगों ने बाड़ियों में और अपने- अपने गोदामों में रेत का भंडारण कर महंगे दरों में रेत का विक्रय कर रहे हैं, इसके बावजूद परिवहन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। इसे लेकर पूर्व में समाचार प्रकाशन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था, जिसके बाद खनिज विभाग ने दिखावटी कार्रवाई करते हुए दस्तावेजी कार्य किया। इस कार्रवाई के बाद अवैध कार्य करने वाले लोगों के हौसले और बुलंद हो गए और तेजी के साथ डौडी ब्लाक के विभिन्न नदी नालों धाटो से धड़ल्ले से रेत का विक्रय कर रहे हैं। वहीं, अब शासकीय निर्माण कार्य में भी अवैध रेत का उपयोग होने लगा है। चिखलकसा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क का कार्य चल रहा है। उक्त कार्य में सैकड़ों हाईवा से रेत का उपयोग किया गया है, बिना रायल्टी, बिना पर्ची के शासकीय कार्य में भी उपयोग किया जा रहा है और शासकीय अधिकारी भी अवैध कार्य करने वाले लोगों को सहयोग कर रही है। सत्ता पक्ष, विपक्ष भाजपा, कांग्रेस दोनों के प्रभावशाली राजनीतिक नेताओं के लोगों द्वारा यह अवैध कार्य किया जा रहा है,,,,
क्या कहते हैं जिम्मेदार विभाग के अधिकारी,,,,
खनिज विभाग अधिकारी मीनाक्षी साहू रहती हैं की हर्राठेमा रेत खदान में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की शिकायत आने पर खनिज विभाग की टीम कार्रवाई के लिए गई थी, परंतु उस समय उत्खनन नहीं हो रहा था ,हालांकि नदी के किनारे पेड़ के नीचे एक चैन माउंटेन खड़ी हुई थी,, ग्रामीणों के अनुसार रात के अंधेरे में उत्खनन का कार्य चलता है ऐसी जानकारी मिलने पर पुनः रात्रि को खनिज विभाग की टीम आकस्मिक छापामार वाही कार्रवाई करने जाएगी और शासन के नियमों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी,,000
दीपक मित्तल, नवभारत टाइम्स 24 x7in, प्रधान संपादक,बालोद रायपुर छत्तीसगढ़
सिगनवाही, हर्राठेमा रेत खदान में रात के अंधेरे में चल रहा अवैध रेत उत्खनन, कड़ी कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद,






Author: Deepak Mittal









