जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,,चुनावी चर्चा में लहरा रही है सांसद अरुण साव के चुनावी वादे की याद। वे अपने चुनावी सभाओं में डोंगरगढ़ से खैरागढ़-कवर्धा नई रेललाइन के विस्तार का वादा किया थे। इसके बावजूद, फंड आवंटन के बाद भी अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। अब लोग उनसे यही पूछ रहे हैं कि क्या वे अपने वादे को पूरा करेंगे।
संगठन के प्रमुख बोले, “हमने वादा किया था कि हम रेललाइन का विस्तार करेंगे, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। लोग हमसे यह सवाल पूछ रहे हैं कि हम क्यों अपने वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं।”
स्थानीय निवासियों ने भी अपनी नाराजगी जताई, “हमने सांसद से वादा सुना था कि वे हमें नई रेललाइन की सुविधा देंगे। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हमें यहां नई रेललाइन की जरूरत है लेकिन कुछ होने का अभी तक कोई पता नहीं है।”
केंद्र सरकार ने नई रेललाइन के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट मान्यता दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वे अपने वादे को पूरा करेंगे।





जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर*
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
