सहारा निवेशकों ने भुगतान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री साहू से की चर्चा…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली नवभारत टाइम्स 24×7.in

मुंगेली -सहारा निवेशकों ने भुगतान को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से चर्चा की। इस दौरान सहारा पीड़ित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता कल्याण संघ के लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश व मुंगेली जिले के सभी जमाकर्ताओं को जल्द पोर्टल की जटिल प्रक्रिया को सरल करते हुए शीघ्र भुगतान करवाने की मांग की गई है। साथ ही आवश्यक सुझाव भी 05 बिंदुओं पर प्रदेश संगठन ने सौंपा है। संगठन ने केंद्रीय राज्य मंत्री साहू से इस प्रक्रिया को शीघ्र कराने की मांग की है। इस अवसर पर अजय देवांगन, पवन जायसवाल, सुरेश जायसवाल, बृजेंद्र नामदेव, देवेंद्र साहू, राकेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment