सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर की बैठक सम्पन्न,
दुर्ग,,सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर की कार्यसमिति सदस्य गण की बैठक 9 अप्रैल को सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 4 में आयोजित किया गया जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दुर्ग जिला विभाग प्रमुख दिलेश्वर,एवम संघ के दुर्ग जिला कुटुम्ब प्रबोधन के नेतराम साहू मुख्य अतिथि थे मुख्य अतिथि का पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया,कार्यकम की शुरुवात भारत माता की तैलचित्र,एवम सहकार भारती के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मण राव जी इनामदार के तेल चित्र पर माल्यार्पण पूजन करके शुरू किया गया, बैठक मे मत दाता जागरूकता अभियान की शुरू वात की गईमुख्य अतिथि एवम वक्ता दिलेश्वर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश भर में लोकतंत्र के महापर्व की शुरुवात हो गई है जिसमे हम सभी को इसमें आहुति अपना कीमती मत देकर देश की महा पंचायत मे अच्छें नेतृत्व कर्ता को भेजना है और यह भी देखना है कि नेतृत्व हम किनके हाथो में दे रहे हैं जिसमे देश सुरक्षित रहे,और देश विकसित भारत बन सके, साथ ही अधिक से अधिकमतदान कराने के लिए सभी को प्रर्रित करना शत प्रतिशत मतदान हो जिस से एक स्वस्थ नेतृत्व हमे मिले , इसके लिए हम सभी लोग घर घर जाकर लोगो को अपना कीमती मत मतदान वाले दिन जा कर करे और मोहल्ले ,घरों में जाकर इसके लिए बताए की आपका मत कितना देश हित में जरूरी है क्योंकि आपके एक मत से ही हम अच्छी सरकार का निर्माण कर पाएंगे, इसके लिए एकं अभियान चलाया जाए मेरा अमूल्य मत ,मेरे देश के लिए, आज हमारे देश मे अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा हुवे श्रीराम हमारी शक्ति के साथ हमारी भारत का सनातन संस्कृति का एक आधार है, हम सभी लोग खुश है की मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी काआशीर्वाद हम सभी देश वासियों को प्राप्त होगा तथा हिन्दू नव वर्ष , चैत्र नवरात्र , नव संवत्सर प्रारभ पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी कार्यकर्म को नेतराम साहू ने भी संबोधित किया और अपने परिवार जीवन पर आधारित विचार रखे, बैठक को सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के संगठन प्रमुख शंकरलाल देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लगातार हमारे देश मे कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो हमारे देश के साथ हमारी सनातन संस्कृति पर चोट पहुंचाने पर कोई कसर नहीं छोड़ते ऐसी शक्तियां को अब जवाब देने का समय आ गया है अपना शक्ति शाली अमूल्य मत देकर ऐसी शक्तियां को मुंह तोड़ जवाब दे, बैठक मे सहकार भारती महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रमुख लता ऋषि चंद्राकर ने भी संबोधित किया,और सहकार भारती द्वारा किए जा रहे कार्य क्रम की जानकारी दी बैठक पश्चात सभी सदस्यो से परिचय प्राप्त किया और वैचारिक विस्यो पर आदान प्रदान किया कार्य क्रम का संचालन करते हुए महामंत्री राकेश कुमार शुक्ला ने कहा की सहकार भारती भिलाई दुर्ग द्वारा आज से एक सशक्त भारत निर्माण हेतु मत दाता जागरूकता अभियान की शुरू वात की जा रही है जो की घर घर जाकर लोगो को मत दान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा,,00
वीना दुबे ब्यूरो दुर्ग नवभारत टाइम्स 24 x7in
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
