स्वपना माधवानी नवभारत टाइम्स 24 x7in गुण्डरदेही गुरुर ब्लाक प्रमुख
गुण्डरदेही,, जनपद पंचायत गुण्डरदेही अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत की अध्यक्षता में सेग्रीगेशन शेड/सार्वजनीक शौचायल/मैजिक पिट के कार्य एवं जल शक्ति अभियान अंतर्गत लिये जा रहे कार्यो की समीक्षा हेतु सरपंच एवं सचिवों का समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है। जिसमें सभी पंचायत कों समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने एवं जल शक्ति अभियान में ग्रामीणों को जोडने एवं योजना में कार्य स्वीकृत करानें हेतु निर्देेशित किया गया है। जल शक्ति अभियान के तहत ‘‘नारी शक्ति से जल शक्ति‘‘ में महिलाओं की सहभागिता एवं अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में गतिविधियों जैसे रैली, दीवार लेखन, रंगोली का आयोजन कराने हेतु सरपंचों एवं सचिवों को निर्देशित किया गया हैै, साथ ही अधिक से अधिक सोकता गढढा का निर्माण, वृक्षारोपण, रिचार्ज पिट का निर्माण, मैजिक पिट का निमार्ण कराये जाने प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मनरेगा कार्य के सभी मुल्यांकन के कार्य 30 जून तक पूर्ण करने, वित्तिय वर्ष 2022-23 के कार्याे का पूर्णता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है। बैठक में अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जपं गुण्डरदेही, कार्यक्रम अधिकारी, सरपंच एवं सचिवगण उपस्थित रहें।
