सनकी आशिक ने प्रेमिका को बीच बाजार में मारा चाकू
सनकी आशिक गिरफ्तार: प्रेमिका को बीच बाजार मारा 11 बार चाकू! नंबर ब्लॉक कर बातचीत बंद कर दी थी! पहले ही दो शादियां कर चुका है प्रेमी
नवभारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 26 जून (भाषा)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में बुधवार को एक 20 वर्षीय युवती की उसके कथित प्रेमी ने 11 बार चाकू घोंपकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती के साथ आए व्यक्ति और आस-पास खड़े लोग युवती की मदद नहीं कर रहे हैं, जबकि हमलावर युवती पर लगातार चाकू से वार कर रहा है।
जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी दुर्गेश प्रजापति (28) घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे मरवाही इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना सुबह लगभग 11:30 बजे गौरेला शहर में एक एटीएम के सामने हुई, जब जिले के झगराखंड गांव की रहने वाली युवती रंजना यादव अपने मामा के बेटे के साथ कहीं जा रही थी।
गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कॉलेज की छात्रा रंजना यादव, जो एक ब्यूटी पार्लर में भी काम करती थी, पिछले तीन वर्षों से प्रजापति के साथ रिश्ते में थी।
पहले ही दो शादी कर चुका है आरोपी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाला प्रजापति पहले ही दो बार शादी कर चुका है और दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था। रंजना ने दो महीने पहले उससे बात करना बंद कर दिया था और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इस कारण नाराज होकर, प्रजापति ने रंजना पर हमले की योजना बनाई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रजापति आज सुबह अपने कार्यस्थल से निकला और युवती का पीछा किया। जब रंजना अपने भाई के साथ दोपहिया वाहन पर कहीं जा रही थी, तब प्रजापति ने उसे रोका और उससे बहस करने लगा।
उन्होंने बताया कि जब उसका भाई प्रजापति की हरकत के बारे में अपने रिश्तेदारों को सूचित कर रहा था, तब प्रजापति ने चाकू निकाला और युवती पर कई बार हमला किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और युवती के शव को अस्पताल पहुंचाया। वहीं आरोपी की तलाश शुरू की गई। लगभग सात घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी को मरवाही क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
