सद्भावना हांकी मैच खेला गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वीना दुबे
लोकेशन दुर्ग

दुर्ग 27जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में 26जनवरी की अपरान्ह 4 बजे सद्भावना हाकी मैच आयोजित किया गया। जिला प्रशासन और नागरिक एकादस के मध्य खेले गए रोचक मैच चार /चार गोल से बराबरी में खत्म हुए। दोनो टीम को सयुक्त विजेता घोषित किया गया। ज्ञात हो की सन 1950 से जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सद्भावना हाकी मैच आयोजित करने की परम्परा चली आ रही है।मैच में दोनो टीम के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया बावजूद मैच बराबरी पर खत्म हुआ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment