घरघोड़ा जिला रायगढ़
ब्यूरो प्रमुख -अम्बिका सोनवानी
घरघोड़ा :- शासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा तहसील तमनार अंतर्गत ग्राम औराईमुड़ा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का दिनांक 24/01/2024 को समापन हुआ। यह शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाई. के. चंद्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी विविषण सिदार के कुशल नेतृत्व में संपन्न कराया गया। इस वर्ष रा.से.यो. के शिविर का मुख्य विषय था, *नशामुक्ति समाज के लिए युवा*। इस शिविर के सफलतापूर्वक संचालन हेतु विद्यार्थियों को अलग अलग ग्रुप में बांटा गया था। जिसमे संकल्प ग्रुप, स्वामी विवेकानंद ग्रुप, युवा शक्ति ग्रुप ,नौजवान ग्रुप तथा लक्ष्य ग्रुप था। विद्यार्थियों ने इस शिविर में साक्षरता जागरूकता, पर्यावरण सुरक्षा , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता ,नशामुक्ति, कृषि विकास जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर गतिविधियाँ आयोजित की गई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रथम दिवस से ही रा.से.यो. के विद्यार्थियों ने गांव के सड़कों, गली-मुहल्ले ,स्कूल के प्रांगण व मुख्य द्वार के आसपास की सफाई की। इसके अतिरिक्त सड़क किनारे स्थित फालतू गड्ढों में पानीभराव को मिट्टी से भर दिया गया। गांव के गली मुहल्ले में लगा पेयजल की टंकी का साफ सफाई तथा रंग रोगन का भी कार्य किया गया।
प्रतिदिन रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सामाजिक व नशा मुक्ति संबंधी मुद्दों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिदिन प्रातः रा.से.यो. गीत व नशामुक्ति संबंधी गीत गाते हुए ग्राम भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमे समस्त ग्रामवासियों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान किया। ग्राम पंचायत औराईमुडा के उपसरपंच झुमूकलाल कुराल ने बताया कि हम ग्रामवासियों के लिए गर्व की बात है की इस महाविद्यालय के रा.से.यो. शिविर के विद्यार्थियों ने इस सात दिनों में ग्राम की प्रत्येक सड़क, गली मोहल्लों समेत सम्पूर्ण गांव को स्वच्छता की नई दिशा प्रदान की। दिनांक 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव का भी पूरे ग्रामवासियों के साथ त्योहार की भांति मनाया गया। जिसमे रा.से.यो. के विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता माता, मां काली का स्वरूप धारण कर नगर भ्रमण किया गया।
शिविर में प्रतिदिन बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन कराया गया जिसमे विभिन्न विभाग विशेषज्ञों को बुलाया गया जिसमे थाना घरघोड़ा के थाना प्रभारी श्री शरद चंद्रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा के श्री रोहित डनसेना, कृषि विभाग घरघोड़ा के श्री संतोष कुमार पैकरा ने अपनी सेवा दी। उन्होंने सुरक्षा, साइबर क्राइम, स्वास्थ्य ,कृषि जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की व विद्यार्थियों तथा ग्रामवासियों के प्रश्नों को सुना व निदानात्मक जानकारी दी गई। शिविर के दौरान ग्राम औराईमुड़ा स्कूल के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया । शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भूतपूर्व सरपंच श्री घनश्याम राठिया, उपसरपंच झूमुकलाल कुराल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में बसंती देवसिंह राठिया,रामनाथ चौहान, व आनंद बेहरा ,चैतराम राठिया ,ईश्वरी राठिया, सुमित्रा राठिया, शकुंतला कुराल, अभय कुराल, रामकुमार राठिया, रमेश राणा ,विदेशी राठिया, एवं अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ डाॅ चंद्रशेखर सिंह, श्रीमती अदिति गौतम, डॉ. श्रुति श्रीवास्तव , सुश्री रेणु कुजूर, श्री संतोष देवांगन, श्री नीलकमल निराला, श्री अजय कुमार , श्री चंद्रमणि पैंकरा, सुश्री भोजकुमारी पटेल ,श्री रोहित बेहरा तथा सुश्री शिवानी सोनी ने इस शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।समापन समारोह के अंत में सभी स्वयसेवको को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। पूरी महाविद्यालय टीम ने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया।
