शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नो पार्किंग में 248 ऑटो चालकों पर कार्यवाही

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर*

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर नो पार्किंग एवं लेफ्ट टर्नपर खड़े कर सवारी बैठाते या उतारते हुए यातायात बाधित करने वाले ऑटो चालकों पर अभियान चलाकर शहर के प्रमुख स्थान शास्त्री चौक , जय स्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, स्टेशन चौक, भनपुरी, टाटीबंध, भांठागांव, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा एवं पंडरी आदि प्रमुख चौक चौराहों पर अभियान चलाकर 248 ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । जानकारी के अनुसार शहर से गुजरने वाले प्रमुख चौक चौराहों पर ऑटो चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक नो पार्किंग पर वाहन खड़े कर सवारी बैठाते हुए यातायात बाधित करने के संबंध में बार-बार शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ओपी शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस रायपुर के 8 यातायात थाना के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से नो पार्किंग में खड़े कर यातायात में बाधा बनने वाले 248 ऑटो चालकों पर कार्यवाही किया गया,,

 

*अपील :-* यातायात पुलिस रायपुर ऑटो चालकों से अपील है कि सवारी निर्धारित स्टॉपेज पर ही बैठाए एवं उतारे , किसी चौक पर या लेफ्ट टर्नपर वाहन खड़ी कर यातायात बाधित न करें ऐसा करते पाए जाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें, निर्धारित स्थल पर ही सवारी बैठाए एवं उतारे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment