जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
शनिचरी बाजार के पास शहर के मध्य से गुजरने वाली अरपा नदी के किनारे, आठ करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण किया गया है
इसका शुभारंभ हो चुका है और यह शहरवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
हैप्पी स्ट्रीट पहुंचकर लोगों को आनंद की अनुभूति के साथ शांति और सुकून भी मिल रहा है। इसे छोटे बच्चों से लेकर युवा खूब पसंद कर रहे हैं। यहां पहुंचकर लोग अलग-अलग मनोरंजक गतिविधियां कर पा रहे हैं।
इस फ्लोर फाउंटेन की खासियत है कि रंग बिरंगे फव्वारे के बीच लोग पहुंच सकते हैं और सेल्फी ले सकते हैं। यह फाउंटेन गर्मी से भी लोगों को राहत दे रहा है।
इसके लिए प्लांटेशन, स्प्लक्चर, साइकिल ट्रैक, वाकिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, बैठने के लिए बैंच, माड्यूलर फूड कियोस्क, वाटर फाउंटेन, ओपन थियेटर और आकर्षक लाइटिंग भी की गई है। वहीं इन सब में शहरवासियों को सबसे ज्यादा फ्लोर फाउंटेन पसंद आ रहा है, क्योंकि यह ऐसा फाउंटेन है जिसमें ऊपर उठते व गिरते हुए रंगीन फव्वारे के बीच आप खड़े हो सकते हैं। जहां आप सेल्फी ले सकते है और बिना भिगें ही इस फ्लोर फाउंटेन को पार कर सकते है। जो एक तरह से मनोरंजक खेल की तरह हो चुका है। इसे छोटे बच्चों से लेकर युवा खूब पसंद कर रहे है। जो इन दिनों में हैप्पी स्ट्रीट में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
गर्मी से मिल रही निजात
फ्लोर फाउंटेन शहरवासियों को इसलिए भी खास है क्योंकि कि इसके फव्वारे भीषण गर्मी से राहत देने वाला साबित हो रहा है। कई लोग गर्मी से बेहाल होकर इस फाउंटेन में पहुंचकर भीगना काफी पसंद कर रहे हैं। शाम के समय पर ठंडा पानी पूरे शरीर को तरोताजा कर रहा है। साथ ही भीषण गर्मी से भी निजात भी दे रहा है। ऐसे में इन दिनों इस फ्लोर फाउंटेन को खूब पसंद किया जा रहा है।
युवतियां ले रही सेल्फी तो बच्चे भीगकर उठा रहे लुफ्त,,,इस फ्लोर फाउंटेन में जहां युवतियां अपना मनपसंद शौक में से एक सेल्फी लेने का काम कर रही है, क्योंकि फव्वारों के बीच फोटो काफी खुबसूरत आ रहा है। यह सुंदरता पर और भी चार चांद लग जा रहा है। इसी तरह बच्चे इस फाउंटेन के फव्वारे के अंदर धमाचौकड़ी करते हुए भीगने की खूब मजा ले रहे हैं।
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
