लोकेशन दुर्ग
वीना दुबे
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान विधायक पुलिस टीम के साथ कई किलोमीटर तक पैदल चले ताकि बेखौफ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के बीच संदेश जा सके
गौरतलब हो कि 21 जनवरी की रात शारदापारा कैम्प-2 निवासी टेंट व्यवसायी संतोष साव का 5 लडको से झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ा। लड़कों ने संतोष साव एवं उसके वर्कर गज्जू निर्मलकर से मारपीट की। उनमें से एक ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव को चाकू से पेट में और वर्कर गज्जू निर्मलकर को हाथ में मार शिवम साव को पेट में गंभीर चोट लगने से तत्काल उसे बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गयी। घटना की रिपोर्ट पर 5 आरोपियों के विरूद अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। दूसरी तरफ विधायक रिकेश सेन भी मामले के संबंध में शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और स्वयं मृतक के परिजनों से मिले। घटना घटित करने वाले आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी। उपरोक्त आरोपीगणों द्वारा अपराध घटित करना कबूल किया। गया घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को जब्त किया गया। प्रकरण में 4 बालिक व एक अपचारी बालक को भी गिरफ्तार किया गया
मंगलवार की रात पेट्रोलिंग टीम के साथ छावनी थाना क्षेत्र के साथ-साथ वैशाली नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों तक पैदल मार्च कर पेट्रोलिंग की गयी।
विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन ने कहा कि मुझे जनता का विश्वास जीतना है, कहीं न कहीं कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं तो यह संदेश है उन राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं को कि अब आप को बख्शा नहीं जाएगा।
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन
Author: Deepak Mittal









