विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स 24×.in जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी
विशेष लोक अदालत का आयोजन 29 जुलाई से

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जून 2024/ उच्चतम न्यायालय में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक “विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से संबंधित ऐसे मामले जो उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित है, जिन्हें राजीनामा के माध्यम से विशेष लोक अदालत में निराकृत कराये जाने हेतु चिन्हांकित किया गया है।
उक्त विशेष लोक अदालत के संबंध में जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आनंद कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आम नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु पैरालीगल वालिंटियर्स तथा थाना के सहयोग एवं समन्वय से सार्वजनिक स्थलों में पाम्प्लेटस एवं बैनर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भास्कर मिश्रा ने बताया कि विशेष लोक अदालत में कांकेर जिलान्तर्गत चिन्हांकित 05 प्रकरणों में उभयपक्षकारों को सबंधित थाना एवं मचकुरी तथा पैरालीगल वालंटियर्स के माध्यम से नोटिस की तामीली का प्रयास किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य से भिन्न राज्यों में निवासरत पक्षकारों को संबंधित राज्य के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से नोटिस तामीली कराई जा रही है, जिसमें पक्षकारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनका वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर कांकेर में वर्चुअल, फिजीकल प्रीसिटिंग किया जाना निर्धारित किया गया है। प्रीसिटिंग किये जाने हेतु प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर एवं वरिष्ठतम न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर को नामित किया गया है।

समाचार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन प्रस्ताव 31 जुलाई तक
उत्तर बस्तर कांकेर, 10 जून 2024/ प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 हेतु नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई है। जिले के पात्रता रखने वाले आवेदक वेबसाइट https://awards.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment