विधा प्रवेश शिक्षा की प्रथम सीढ़ी – राठौर
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली नवभारत टाइम्स 24×7.in
मुंगेली – संकुल स्रोत केंद्र धमनी के प्राथमिक शाला धमनी/सांवा/लोहदा/भखरीडीह,पूर्व माध्यमिक शाला धमनी/सांवा व हाईस्कूल धमनी में विधा प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन संकुल केंद्र धमनी में संकुल स्तरीय विधा प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी प्राथमिक शालाओ में 25 बच्चों को, सभी पूर्व माध्यमिक शाला में 32 व हाईस्कूल धमनी में 10 बच्चों को विधा प्रवेश के तहत शाला प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी एबीईओ रविपाल राठौर ने कहा कि बच्चों के जीवन मे विधा प्रवेश कराना उनके शिक्षकीय जीवन की प्रथम सीढ़ी होता है और यही बच्चे शिक्षा के मार्ग में चलते हुए सफलता प्राप्त करते हुए माता पिता सहित समाज का नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धमनी के सरपंच ओमप्रकाश कोशले ने कहा कि दो रोटी कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ। उप सरपंच मनोज कौंशिक ने कहा कि केवल शिक्षा ही ऐसा हथियार है जो आपको तरक्की दिलाती है। कार्यक्रम को मंत्री लाल कौशिक, एजाज खान,खासियतउल्ला खान,शरियतउल्ला खान,परदेशी वर्मा,संकुल प्राचार्य अजय कमल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संगीता भारद्वाज, मोतीलाल अनन्त,सुशीला ध्रुव, रामसिंह ठाकुर,अशोक बरगाह, जानकी ठाकुर सहित शिक्षक पालक व छात्र उपस्थित रहे।
