विधायक गजेंद्र यादव की पहल, दुर्ग में बनेगा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वीना दुबे

,

कलेक्ट्रेट परिसर के शताब्दी गार्डन की बढ़ेगी खूबसूरती

 

फोटो,, वीना दुबे
वीना दुबे

एंकर,,,,बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है, विधायक गजेंद्र यादव की पहल से दुर्ग में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बन ने जा रहा है कैंपस के बेस में वुडन फ्लोर, तीन कोर्ट के साथ 50 लोगों के लिए गैलरी में सिटिंग एरिया होगा, जिसका विधिवत भूमिपूजन हुआ। इसी तरह कलेक्ट्रेट परिसर के शताब्दी गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने लैंडस्केप करने यहां भी विधायक गजेंद्र ने भूमिपूजन किया।

       रविशंकर स्टेडियम के पास दुर्ग में पहला इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनने जा रहा है, जिसके लिए विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल, कलेक्टर ऋचाप्रकाश चौधरी, एसपी जीतेन्द्र शुक्ला ने सुबह भूमिपूजन कर निर्माणी एजेंसी को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता को ध्यान में रखने निर्देश दिए। उपस्थित अतिथियों ने कहा की सभी को स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिए खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल जरूर करे। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट परिसर के शताब्दी गार्डन का लैंडस्केप करने भूमिपूजन हुआ। जिला कार्यालय व न्यायालय में आने वाले नागरिकों को बैठने के लिए अब आरामदायक जगह मिलेगी।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment