दुर्ग
वीना दुबे
भाजपा के मिशन 400 पार के तहत लोकसभा चुनाव में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व में सरकार बनाने पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत कल 30 मार्च को भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता

अपने-अपने घरों में विजय पताका अभियान के तहत कमल का झंडा लगाकर केंद्र में फिर भाजपा का सरकार बनाने का संकल्प लेंगे इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को सूचित किया गया है झंडा लगाने के कार्यक्रम में प्रत्याशी व सांसद विजय बघेल भी विभिन्न क्षेत्र में शामिल होंगे जिसके तहत कल सुबह 11बजे अंजोरा 12 बजे चंगोरी,दोपहर 2,बजे झंडारोहण करेंगे तथा दोपहर 3 चरोदा में झंडा लगाएंगे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Author: Deepak Mittal
