लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर जाने से यात्री हुए चोटिल.

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शोएब अख्तर, ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स 24×7.in छत्तीसगढ़

 

लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर जाने से यात्री हुए चोटिल.

 

*रायपुर जोन के सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे मौके पर, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, प्रारंभिक जांच के उपरांत ट्रेन को अपने गंतव्य कि ओर रवाना किया जाएगा.!!!*

रायपुर के समीप कुरकुरा स्टेशन से गुजरने के दौरान लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के एसी कोच पर एकाएक लोहे का एक बड़ा खंभा गिर जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गई है, मिली जानकारी के अनुसार तीन यात्री घायल हुए हैं उन्हें आनंन फानन अस्पताल पहुंचाया गया है ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है घायलों में दो पश्चिम बंगाल के एक छत्तीसगढ़ का एक रेलवे स्टाफ शामिल है इसमें सोमिल मंडल पश्चिम बंगाल नारायण बाग पश्चिम बंगाल रेलवे सफाई कर्मी और देवरी धीवर जय जयपुर को हॉस्पिटलाइज्ड किया गया है.!!!

उल्लेखनीय रहे कि इन दिनों भारतीय रेल मैं कुछ नए-नए में करने में देखने को मिल रहे हैं भारतीय इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ हो की पटरी के किनारे खड़े खंबे एक यात्री गाड़ी पर गिर जाए और यात्री चोटिल हो जाए ऐसी स्थिति में यात्री कैसे सुरक्षित यात्रा कर सकेगा यह बड़ा चिंतनीय विषय है मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के कोच b..6 में बिजली का एक खंभा एक गिर गया खंभे की गिरने से एसी कोच की खिड़की के पास बैठे यात्री चोटिल हो गए एक यात्री के हाथ कट जाने की भी खबर आ रही है रेलवे के मुताबिक इस हादसे से b4 B5 b6 S6 S7 कोच डैमेज हुए हैं खबर लगते ही रेलवे रायपुर जोन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं ट्रेन को स्टेशन में रोका गया है जांच पड़ताल जारी है जांच पड़ताल के उपरांत ट्रेन को अपने गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया जाएगा ऐसा रेलवे अधिकारियों ने बताया है..

फिलहाल डीआरएम रायपुर ने पूरे घटना क्रम के जांच के आदेश दिए हैं,,,,

लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच पर एक खंभा गिर जाने से यात्री हुए चोटिल.

शोएब अख्तर, ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स 24×7.in छत्तीसगढ़,,

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment