लूट के 02 आरोपी गिरफ्तार*

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर
दिनांक 07.06.2024 को थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्ग विजेता काम्प्लेक्स के पास प्रार्थी सुजल रूपरेला पिता स्व0 पुरुषोत्तम रुपरेला उम्र18 वर्ष निवासी कृष्णा अपार्टमेंट रायपुरा थाना पुरानी बस्ती रायपुर का दिनाँक 06.06.2024 को अपने एक्टिवा वाहन से अपने साथी के साथ विजेता काम्प्लेक्स के पास गया था कि *आरोपी अजय जाल पिता तिमोथी जाल उम्र 21 वर्ष एवं एक नाबालिक सकिनान शहीद राजीव पाण्डेय नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर का प्रार्थी को चाक़ू दिखाकर गले मे पहने हुये चाँदी के चैन, मोबाईल एवम नगदी रकम को लूट कर भाग जाने की रिपोर्ट पर आरोपीगणों के  विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 294 भादवि0 एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था कि आज दिनाँक 07.06.2024 को आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment