*
इन्दौर,,निमाड़ की भरी गर्मी में विश्व के सबसे बड़े वास्तु शास्त्र के अनुकूल नवग्रह “शनि मंदिर” बाई ग्राम को अंतरराष्ट्रीय रोटरी मंडल 3040 की मंडलाध्यक्ष रो,ऋतु ग्रोवर के शुभ कर कमलों से 150 लीटर वॉटर कूलर का लोकार्पण किया और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी बाई ग्राम के सरपंच लवलेश मीणा को आम जनता के लिए भेंट किया गया,”मानव सेवा याने माधव सेवा” के फार्मूले पर सेवा कार्य करने हेतु कटिबद्ध इंदौर के रोटरी क्लब ऑफ इंदौर के सभी 22 साथी

किसी भी सेवा हेतु आर्थिक सहायता देकर उसे साकार करने में पीछे नहीं हटते,चाहे “आंचल” संस्था 25 गरीब बच्चियों को,अंध बच्चों को,स्ट्रीट चिल्ड्रन को पढ़ाने वाली क्षत्रीपुरा थाने के राठौर द्वारा संचालित हो,वृद्धाश्रम हो,मुक बधीरो की आनंद सर्विस सोसाइटी हो,रोटरी सत्र में एक बड़ा कार्यक्रम जरूर लेकर सार्थक सेवा करते है,,
इसी तारतम्य में जब हमारे साथियों द्वारा शनि मंदिर दर्शन करने कई बार जाना होता रहा तो आपस में चर्चा कर दर्शनर्थियों की सुविधा के लिए कार्यरूप पर परिणित कर लोकार्पण किया गया,,
स्वेक्षा से दान देने वाले,स्व,रो,संजय बंसल की स्मृति में वन्दना बंसल,स्व,श्रीमती पुष्पा जाजोदिया की स्मृति में रो,बनवारी जाजोदिया,रो,ऐन,के,उपाध्याय,रो,विमल अग्रवाल,रो,अनिमेष वर्मा,रो,मनोरमा तिवारी,रो,राजकुमार हांडा,रो,दीपा अक्षत गुप्ता के आर्थिक सहयोग से रोटरी क्लब ऑफ इंदौर विनायकम ने मानव सेवा का यह संकल्प पूरा किया,ग्रामीण लोगों इस अनूठे आयोजन की सराहना कर विश्व की जानी मानी अंतरराष्ट्रीय रोटरी की पब्लिक इमेज,, ग्रामीण क्षेत्र में इस अभियान को बढ़ाने में मददगार साबित होगी,,क्लब अध्यक्ष रो, बनवारी जाजोदिया ने सबका आभार व्यक्त किया,, जय रोटरी,,अध्यक्ष, रो, बी,एल,जाजोदिया,,
मानद सचिव रो, आकाश अग्रवाल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे,,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
