नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
6263448923

बीजापुर 22 मार्च 2024- रैली, आमसभा, सभास्थल, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग एवं वाहन के उपयोग के लिए राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों को सुविधा एप्लिकेशन के माध्यम से अनुमति हेतु एनओसी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत सम्पूर्ण बीजापुर जिला के लिए वन क्षेत्र एवं परिसर में अनुमति वनमण्डलाधिकारी बीजापुर एवं उप निदेशक इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर, सम्पूर्ण बीजापुर जिला हेतु पुलिस सुरक्षा एवं हेलीपेड में अनुमति के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर को बनाया गया है। इसी तरह अनुभाग स्तर पर सम्पूर्ण अनुमति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। जिला परिवहन कार्यालय हेतु जिला परिवहन अधिकारी, स्कूल परिसर एवं मैदान में सभा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, शासकीय भवनों के लिए अनुमति कार्यपालन अभियन्ता कार्यालय लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु अनुविभागीय अधिकारी (एनएच) एवं समस्त नगरीय क्षेत्र में अनुमति हेतु संबंधित मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी एवं सम्पूर्ण अनुमति सम्पूर्ण बीजापुर हेतु सहायक संचालक जनसंपर्क, कार्यपालन यंत्री छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल बीजापुर तथा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (वि./या.) बीजापुर होंगे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
