रेलवे की अफवाहों ने आज लोगों को हैरान कर दिया है, बिलासपुर क्षेत्र के कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं। 11 और 12 अप्रैल को पांच ट्रेनें नहीं चलेंगी
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,,रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर से बिलासपुर जाने वाली 08728 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रद्द होने के अलावा और भी कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके साथ ही, बिलासपुर से रायगढ़ जाने वाली 08738/08737 और 08736/08735 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी रद्द की गई हैं।
इसके अलावा, आज से तीन दिनों तक बिलासपुर-रायगढ़ मेमू भी रद्द रहेंगी। यह सभी बदलाव रेलवे की तकनीकी सुधार के चलते किए जा रहे हैं।
इस तरह के निर्णय से यात्रियों को कठिनाई हो सकती है, लेकिन रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
इसी के साथ, आज से आगरा रेल मंडल के अंतर्गत अझई रेलवे स्टेशन में चैत्र नवरात्र मेला का आयोजन भी शुरू हो गया है। इस अवसर पर, रेलवे ने उत्कल एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को अझई स्टेशन में दो मिनट का ठहराव देने का निर्णय लिया है।
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Author: Deepak Mittal
