राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपालन में पं. श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय, देवभोग में प्रवेशोत्सव
देवभोग-शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग में आयोजित हुआ दीक्षांत समारोह जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नॉएजा थिएटर की प्रतिनिधि श्रीमती मीना वैष्णव जिला पंचायत देवभोग एवं विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में नागाेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद राजगीत गायन और गायकों का स्वागत किया गया। नवप्रवेशी छात्रों द्वारा नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत किया गया, संस्था प्रमुख निर्मल कंवर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। उसके बाद मुख्य दस्तावेज़ का उद्बोधन कॉमर्स संस्था के सहायक प्रधान बसंत पटेल द्वारा किया गया। प्रोग्राम की दूसरी प्लेइंग इन इंस्टिट्यूट ऑफ एनिवर्सरी। नवजात डॉ. वीणा ठाकुर ने दिया। संस्था में उपलब्ध एनएसएस, रेडक्रॉस आदि से नव प्रवेशित छात्रों ने प्रवेश लिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य, लाभ एवं लाभ से नव प्रवेशित छात्रों को शैक्षणिक संस्था के सहायक प्राध्यापक युनाउज सिंह जगत के द्वार दिया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स डीएससी, डी एसकेआई, जीई, वीएसी और एसईसी से लेकर छात्रों तक शामिल हैं। छात्रों द्वारा चयन किए जाने वाले कोर्सेज जैसे कि जेनेरिक इलइंटरएक्टिव का ग्रुप और सेमेस्टर कोचिंग का ग्रुप का चयन किया गया। ताकि छात्रों को इच्छाकृत कोर्स चयन क्रेडिट आधारित सतत आंतरिक मूल्यांकन एवं अंत नमूना परीक्षण से संबंधित परामर्शदाताओं का चयन किया जा सके ताकि छात्रों को सभी संगठनों से भली साझीदारी मिल सके। प्रोग्राम को सफल बनाने में संस्था के श्री बंसत कुमार पटेल, डा. वीणा ठाकुर, निर्मला कंवर , युवराज साहू समस्त सहायक प्रध्यापक तथा छात्र छात्राओंआदि का विशेष योगदान रहा है।
