रायगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी के आरक्षक बेटे ने खुद को गोली मारने का आत्मघाती कदम उठाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शोएब अख्तर नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो छत्तीसगढ़ 

रायगढ़ – कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी के आरक्षक बेटे ने खुद को गोली मारने का आत्मघाती कदम उठाया है, लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुँचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।*

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12 बजे चांदमारी इलाके में हड़कम्प मच गया जब जुटमिल थाना में पदस्थ सन्नी मालाकार ने अपने मकान में खुद के रायफल से सीने पर गोली दाग आत्महत्या का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी मच गई।
 मोहल्ले में लोगों का हुजूम लग गया। आनन-फानन में खून से लथपथ आरक्षक को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती पहुँचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है। बता दें कि वर्तमान में सन्नी की ड्यूटी एसपी बंगले में थी।
आरक्षक के आत्मघाती कदम उठाने की सूचना पाते ही एसपी दिव्यांग पटेल मातहत अफसरों के साथ मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे। चूंकि, आरक्षक की हालत बेहद गम्भीर है इसलिए उसे बेहतर उपचार हेतु राजधानी रेफर किया गया है।,,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment