*वासुदेव मंडल नवभारत टाइम्स 24×7.in छत्तीसगढ़ संवाददाता*
*दल्ली राजहरा ….नगर के फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच खेले गये जहां पहले मैच में राजहरा मांईस ने बक्सर बिहार को 00 के मुकाबले 03 गोल से एंव।

दुसरे मैच में केरला पुलिस ने उड़ीसा की टीम को 01 के मुकाबले 04 गोल से परास्त कर अपने अपने लीग मैच जीते। राजहरा मांइस एंव बिहार राज्य के पहले मैच में खेल नियमों के उल्लंघन किये जाने पर दोनों ही टीमों के एक-एक खिलाड़ियों को रेड कार्ड दिखाकर मैच रैफरी ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया 30 मार्च दिन शनिवार को टुर्नामैंट के चौथे दिन बारसूल पं. बंगाल विरूद्ध केरला स्टेट बिजली बोर्ड एंव दुसरा मैच बंगलौर एंव नारायणपुर छ.ग. के बीच खेला जायेगा प्रतियोगिता का सेमीफाइनल 03 अप्रैल एंव सुपर फाइनल मैच 04 अप्रैल को खेला जायेगा जहां विजेता टीम को रुपए 01 लाख एंव उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये का नगद पुरस्कार सहित स्मृति चिन्ह एंव खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरूस्कारों से सम्मानित किया जायेगा।*
*प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रुप में समीर स्वरूप ई.डी.मांईस, एंव विशेष अतिथि के रूप में अरूण कुमार मुख्य महाप्रबंधक रावघाट खदान , सुशील कामडे वरिष्ठ प्रबंधक सी.एस.आर.भिलाई इस्पात संयंत्र, जितेन्द्र कुमार सबकाले , मुख्य महाप्रबंधक, टाउनशीप सी.एस.आर. उमेश भारद्वाज सी.जी.एम.प्रोजेक्ट, सुधीर वैद्य ए.जी.एम.प्रोजेक्ट, सी.श्रीकांत मुख्य महाप्रबंधक राजहरा , आदर्श श्रीवास्तव ए.जी.एम रहे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता आर.बी.गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक राजहरा मांईस ने किया उपस्थित सभी अतिथियों का राजहरा मांईस फुटबॉल संघ की ओर से पुष्प गुच्छ भेंटकर आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया।*
*तदोपरांत पहले मैच में राजहरा मांईस के खिलाड़ियों ने शुरूआत से बक्सर बिहार की टीम पर दबाव बनाये रखा और राजहरा मांईस के खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने खेल के 32 वे मिनट में पहला गोल कर टीम को एक गोल से बढ़त दिलाई मध्यांतर तक राजहरा मांईस की टीम शुन्य के मुकाबले एक गोल से आगे रहा मध्यांतर के पश्चात पुनः राजहरा मांईस के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल से खेलते हुए खेल के 20 वे मिनट में सुरेश कुमार ने दूसरा गोल एंव खेल के आखिरी मिनटों में प्रकाश ने तीसरा गोल कर अपनी टीम को शुन्य के मुकाबले तीन गोल से जीत दिलाई वहीं दुसरे मैच में केरला पुलिस ने तेज तर्रार फुटबॉल खेलते हुए विपक्षी टीम उड़ीसा को एक के मुकाबले चार गोल से पराजित किया केरला के लिए पहला गोल सफन ने खेल के 25 वे मिनट में किया वही दुसरा गोल खेल के 40 वे मिनट में मो.असफाक ने किया इसके तुरंत बाद काउंटर अटैक करते हुए उड़ीसा के मेघालय मुर्मू ने 42 वै मिनट में एक शानदार गोल कर उड़ीसा को 01- 02 के स्कोर पर रखा। मध्यांतर तक केरला पुलिस 01 के मुकाबले 02 गोल से बढ़त बनाये रखा। मध्यांतर के बाद केरला पुलिस ने एक के बाद एक उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए दनादन दो गोल किये और टीम को 01 के मुकाबले 04 गोल से जीत दिला दी*
*इस अवसर पर राजहरा मांइस फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, सचिव त्रिनाथ नायडू, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, संगठन सचिव गौतम बेरा,रतिश मिश्रा, कमलाकर सिंह अमृतलाल, मनोज परेरा विल्सन फर्नाडीज, मुकेश सिंह टी.आई.डौण्डी, शैलैन्द्र व्यास कपिल नायडू ,ए.उदय कुमार, सतीश जान, उमेश पटेल, सहित राजहरा मांईस फुटबॉल संघ के सदस्य बी.एस.पी. के अधिकारी कर्मचारी, एंव सैकड़ों दर्शकगण उपस्थित रहे*
*कार्यक्रम का संचालन एंव कमेन्ट्री संजय रावत एंव भूषण निर्मलकर ने किया
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक
