रंग-बिरंगे छातों से सजा बिलासपुर, वर्षा ऋतु में दुकानें गुलजार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रंग-बिरंगे छातों से सजा बिलासपुर, वर्षा ऋतु में दुकानें गुलजार

 

नवभारत टाइम्स 24X7.in के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

वर्षा ऋतु की शुरुआत होते ही बिलासपुर के बाजारों में छातों की मांग तेजी से बढ़ गई है। स्कूलों के खुलने के साथ ही बच्चों के लिए भी छातों की खरीदारी में इजाफा हुआ है। दुकानदारों के अनुसार इस साल छातों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ताकि ग्राहकों को परेशानी न हो।

प्री-मानसून की शुरुआत के साथ ही न्यायधानी के प्रमुख बाजारों जैसे तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, रेलवे बुधवारी बाजार, गोलबाजार, सरकंडा और मंगला में रंग-बिरंगे छातों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। स्कूली बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए विभिन्न आकार और डिज़ाइन के छाते उपलब्ध हैं। अच्छी खबर यह है कि इस साल छातों की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।

बाजार में छोटे बच्चों के लिए आकर्षक डिज़ाइन वाले छाते उपलब्ध हैं। इन छातों पर कार्टून कैरेक्टर, एनिमल प्रिंट्स और रंगीन पैटर्न बने हुए हैं, जो बच्चों को बहुत पसंद आ रहे हैं। इनकी कीमतें 150 से 400 रुपये के बीच हैं, जो माता-पिता के बजट में भी फिट बैठती हैं। बड़ों के लिए भी बाजार में कई प्रकार के छाते उपलब्ध हैं, जिनमें क्लासिक ब्लैक छाते, फ्लोरल प्रिंट और ट्रेंडी डिज़ाइन्स शामिल हैं। इनकी कीमतें 250 रुपये से शुरू होकर 600 रुपये तक जाती हैं।

इस प्रकार, बिलासपुर में वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही बाजारों में छातों की बढ़ती मांग और विभिन्न डिज़ाइनों के साथ सजावट ने ग्राहकों को आकर्षित किया है। दुकानदारों की ओर से कीमतों में स्थिरता रखने से ग्राहकों को राहत मिली है और खरीदारी का अनुभव भी बेहतर हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment