रायपुर। यूपी के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौड़ रायपुर प्रवास पर आये हुए है। इस दौरान उन्होंने छग के डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात की। X में डिप्टी सीएम ने मुलाकात की जानकारी देते बताया कि आज निवास कार्यालय रायपुर में उत्तर प्रदेश शासन के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौड़ जी से सौजन्य भेंट हुई।
https://twitter.com/ArunSao3/status/1871124904290218184?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1871124904290218184%7Ctwgr%5Ec3b419f8ef0e017223d1becab37295e0997488ef%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fup-minister-of-state-rakesh-kumar-rathore-met-deputy-cm-arun-sao-3719454

Author: Deepak Mittal
