मिलिट्री प्लाटून नम्बर 09 का सदस्य 02 लाख का ईनामी माओवादी एवं 01 लाख की ईनामी महिला माओवादी KAMS अध्यक्षा सहित 07 माओवादी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान थाना तर्रेम, STF, कोबरा 210 एवं केरिपु 153 की संयुक्त पार्टी कैम्प छुटवाई से माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी । अभियान के दौरान नदी किनारे से 07 माओवादियों को पकड़ा गया । जो दिनांक 12/05/2024 को छुटवाई कैम्प पर हमला करने की घटना में शामिल थे

पकड़े गये माओवादी क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत रहते हुऐ रोड काटने, आईईडी लगाने एवं बैनर पाम्पलेट लगाने की घटना में सक्रिय है –
1. तामो भीमा पिता मंगडू उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, प्लाटून नम्बर 09 का सदस्य,ईनाम -02.00 लाख, वर्ष 2010 से सक्रिय
2. ज्योति ऊर्फ उईका मंगरी पति मुड़मा हुर्रा उम्र 32 वर्ष् जाति मुरिया निवासी कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, आरपीसी कोण्डापल्ली केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम -1.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय
3. मुड़मा हुर्रा ऊर्फ सुनील पिता धुरवा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुम्हारपारा कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, आरपीसी कोण्डापल्ली डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय
4. पुनेम हड़मा पिता मासा उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया निवासी बाजारपारा कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, आरपीसी कोण्डापल्ली डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय
5. सोढ़ी भीमा मंगडू पिता मासा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, आरपीसी कोण्डापल्ली डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय
6. वेट्टी भीमा पिता जोगा उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुम्हारपारा कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, आरपीसी कोण्डापल्ली डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2007 से सक्रिय
7. सोढ़ी जोगा पिता सोढ़ी मंगडू उम्र 30 वर्ष् जाति मुरिया निवासी सिंगापारा कोण्डापल्ली थाना तर्रेम जिला बीजापुर, भूमकाल मिलिशिया सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *