मारुति मंगलम भवन रायपुर के विशाल प्रांगण में भजन संध्या एवं स्नेह भोज का विशाल आयोजन,, विधायक राजेश मूणत हुए उपस्थित हुए 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मारुति मंगलम भवन रायपुर के विशाल प्रांगण में भजन संध्या एवं स्नेह भोज का विशाल आयोजन,, विधायक राजेश मूणत हुए उपस्थित हुए 

हरि ऋषिकर नवभारत टाइम्स 24 x7in सिटी रिपोर्टर रायपुर

                 

हरि ऋषिकर नवभारत टाइम्स 24 x7in सिटी रिपोर्टर रायपुर

रायपुर,लोकसभा चुनाव की घोषणा और इसी दरमियान होली का रंगीला त्यौहार रंगों से जनमानस को सरोवार करता रहा इसकी एक बानगी मारुति मंगलम गुढ़ियारी, रायपुर में आयोजित रंग पंचमी उत्सव के रूप में देखने को मिली जिसका आयोजन रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत द्वारा किया गया था। …….

मारुति मंगलम भवन रायपुर के विशाल प्रांगण में भजन संध्या एवं स्नेह भोज का विशाल आयोजन किसी उत्सव से कम नहीं था। विशाल प्रांगण में उड़ता केसरिया गुलाल और उससे रंगा जनसमूह वैशाली गायकवाड के भजनों की प्रस्तुति पर झूमता रहा वहीं गांव देहात से आए नाचा ग्रुप की टोलियां ने भी विशाल जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम समाप्ति उपरांत भारतीय जनता पार्टी के उत्साहित कार्यकर्ताओं में यह चर्चा होती रही की विधानसभा चुनाव मेंअपनी जीत का जश्न रंग पंचमी उत्सव के रूप में मना कर श्री मूणत द्वारा आभार प्रकट किया है,


वहीं उन्होंने निकट आ रहे लोकसभा चुनाव के लिए रंग पंचमी उत्सव का आयोजन कर संगठन के प्रति जनमानस की भावनाओं को जोड़ने का सार्थक प्रयास भी किया है,,,000

हरि ऋषिकर नवभारत टाइम्स 24 x7in सिटी रिपोर्टर रायपुर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment