नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
माओवादियों की कायराना करतूत,,,माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आकर एक ग्रामीण हुआ गंभीर रूप से घायल

घायल ग्रामीण का दाहिना पैर हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाये पैर में भी आई चोंट
ग्रामीण माड़वी नन्दा पिता भीमा माड़वी उम्र 22 वर्ष ग्राम छुटवाई स्कूलपारा का निवासी है जो दिनांक 02.06.2024 को अपने नीजि ट्रेक्टर से काम से तर्रेम की ओर आ रहा था
छुटवाई और गुण्डम के मध्य तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोकर कर रोड किनारे पेशाब के लिये गया जहां माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया
तोयानाला के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जहां जवानों के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है, माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाई गई थी IED
कैम्प चिन्नागेलुर में जवानों को सूचना मिलने पर त्वरित उपचार हेतु कैम्प लाकर घायल ग्रामीण का उपचार किया गया, प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर के लिए रवाना किया गया है ,
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर




Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141837
Total views : 8154252