माओवादियों और सुरक्षा बल के बीच हुई ज़बरदस्त मुठभेड़

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धर्मपाल मिश्रा,, संभाग ब्यूरो नवभारत टाइम्स 24 x7in बस्तर

दन्तेवाड़ा,,7 नक्सली ढेर नारायणपुर दंतेवाड़ा सीमावर्ती इलाके में गोवेल के जंगल मे डीआरजी, बस्तर फाइटर के जवानों की नक्सली के साथ हुई मुठभेड़ । मुठभेड़ में 7 नक्सली के शव बरामद । सर्चिंग जारी और भी बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या। नारायणपुर दंतेवाड़ा फोर्स का संयुक्त ऑपरेशन बस्तर डिविजन अंतर्गत ग्राम मुंगेडी गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध चलाया गया था अंतर्जिला संयुक्त ऑपरेशन अभियान के दौरान दिन भर गोबेल क्षेत्र के जंगल में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच रुक रुककर हुई मुठभेड़ नक्सल विरुद्ध अभियान में वर्दीधारी नक्सली हथियार सहित हुए ढेर। सभी मृत नक्सलियों के शव हुए बरामद बड़ी संख्या में नक्सली हुए घायल । नारायणपुर डीआरजी के 3 जवान घायल । घायल जवानों की स्थिति सामान्य एवम खतरे से बाहर है। उपरोक्त संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर कोंडागांव दंतेवाड़ा डी आर जी तथा 45 वीं वाहिनी आई टी बी पी बल सम्मिलित हुए। मुठभेड़ में 7 नक्सलियों का शव बरामद कुछ नक्सली घायल हुए उनके साथी उन्हें साथ ले गए । दंतेवाड़ा एस पी गौरव राय ने की पुष्टि ,

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment