मांझी गायता पटेल पुजारियों का मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ,, साक्षी बने जनप्रतिनिधि,
प्रमिला नेताम, नवभारत टाइम्स 24x 7 ,सिटी रिपोर्टर कांकेर,

कांकेर, सोमवार का दिन ऐतिहासिक दिन के रूप में घोषित हुआ,मांझी गायता पटेल पुजारियों का मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ,, साक्षी बने जनप्रतिनिधि, कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भोजराज नाग, अंतागढ़ विधायक विक्रम देव उसेंडी , केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ,सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए,अंतागढ़ के मां आमाबुंधीन शितला माता मंदिर प्रांगण में आज मांझी, गायता ,पटेल, पुजारीयों का क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के संघ मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक विक्रम देव उसेंडी, अंतागढ़ निवासी केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग एवं पूर्व विधायक मंतूराम पवार नगर पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष राधे लाल नाग उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास एवं अंतागढ़ शीतला समिति के अध्यक्ष संजय ध्रुव और पांच परगना के मांझी गायता पटेल पुजारी उपस्थित रहे,
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी गयाता पुजारी मांझी पटेलों को क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करना था,, साथ ही गयता पुजारी मांझी पटेलो की समस्या को जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत करना था, सामाजिक जनों ने जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित जनों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर क्षेत्रीय विधायक सहित उपस्थित जनों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया,,000

प्रमिला नेताम नवभारत टाइम्स 24x 7 सिटी रिपोर्टर कांकेर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
