छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अपराध दर्ज कर लिया है


रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप (Mahadev App) मामले में रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने अपराध दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू ने पूर्व सीएम बघेल और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामला आईपीसी की धारा 120बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक, भूपेश बघेल और 21 अन्य के खिलाफ चार मार्च को मामला दर्ज किया गया था।
इन 21 लोगों को बनाया आरोपी
- रवि उप्पल
- शुभम सोनी उर्फ पिंटू
- चंद्रभूषण वर्मा
- असीमदास
- सतीश चंद्राकर
- भूपेश बघेल
- नीतिश दीवान
- सौरभ चंद्राकर
- अनिल कुमार अग्रवाल उर्फ अतुल अग्रवाल
- विकास छापरिया
- रोहित गुलाटी
- विशाल आहुजा
- धीरज आहुजा
- अनिल कुमार दम्मानी
- सुनील कुमार दम्मानी
- भीम सिंह यादव
- हरीशंकर तिबरवाल
- सुरेंद्र बागड़ी उर्फ जुनीयर कोलकता
- सूरज चोखानी
- संबंधित ब्यूरोकेटस, पुलिस अधिकारीगण, ओएसडी गण
- अज्ञात निजी व्यक्तिगण


लगे हैं पूर्व सीएम पर यह आरोप
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस की एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप दर्ज
किया गया है।

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
