नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान
6263448923
*हजारों की तादाद में उत्साह पूर्वक जिले माता -बहनों ने कार्यक्रम में शिरकत की*
बीजापुर 10 मार्च 2024/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च आज महिलाओं के लिए विशेष दिन रहा। महिलाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर महिलाओं को संबोधित किया । इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के साथ साथ बीजापुर के 38 हजार से अधिक महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया गया।
जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।रायपुर में मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन में छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त करने के अभियान का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिले के करीब 38 हजार माता -बहनों को महतारी वंदन योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि एक हजार रुपए उनके खाते में आना शुरू हो गया है।एक साल में लगभग 48 करोड़ रुपए जिले के माता-बहनों को इस योजना के माध्यम से मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी की गारंटी और प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय द्वारा सुशासन का सूर्योदय का क्रियान्वयन करने के लिए हम तत्पर है।आज जो विकास की बयार बह रही है वह निरंतर चलेगी कुछ दिनों पहले वर्षों पुराने धान का बोनस वितरण होने से किसानों में खुशहाली आई और अब 12 मार्च को शासन के घोषणा के अनुसार प्रति क्विंटल धान की कीमत 3100 रुपए की अंतर की राशि का वितरण किया जाएगा। पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा ने अपने उद्बोधन में सभी माता बहनों को महतारी वंदन योजना की राशि मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में विष्णु देव साय का सरकार और केंद्र में मोदी का सरकार है जो निरंतर विकास के लिए योजनाएं बना रहे ताकि अंतिम व्यक्ति मुख्य धारा में जुड़कर अपना सर्वांगीण विकास कर सके।शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे बस्तर जैसे सुदूर अंचल में भी अब लोगों में खुशहाली देखने को मिल रही है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को गैस सिलेंडर एवं नवीनीकृत राशन कार्ड का भी वितरण किया गया।इस दौरान वरिष्ठ नागरिक श्री जी वेंकट, श्री श्रीनिवास मुदलियार सहित जनप्रतिनिधी गण , सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत नरेश नंदनवार सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
j
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
