- योजना से जुड़ रहे हितग्राहियों के छोटे-छोटे सपनें

महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि पाकर महिलाएं आज गदगद हो गई है। इन्हीं में शामिल उजाला ने बताया कि यह योजना महिलाओं के हित में एक और बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के हित में लगातार कई योजनाएं शुरू की गई है। महतारी वंदन योजना से मुझ जैसी लाखों महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। अब हम महिलाएं अपनी छोटी-छोटी खुशियों के लिए किसी की मोहताज नहीं रहेगी। इस राशि से हम अपना और बच्चों का भविष्य संवार सकेंगी। सरकार ने स्नेह स्वरूप महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए देने की शुरूआत की है। महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं के विश्वास की जीत हुई है। अब उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिशें अधूरी नहीं रहेंगी। जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल है। महिलाओं को इस योजना ने उम्मीद की एक ऐसी किरण दी है जिससे इनके लिए आगे की राह प्रशस्त होगी।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
