जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
मध्यप्रदेश के चार गांजा तस्करों को तारबाहर पुलिस ने पकड़ा है। इन तस्करों के पास से करीब 7 किलो गांजा जब्त किया गया है। इन तस्करों का मकसद ट्रेन के रास्ते मध्यप्रदेश से भागना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया। इन आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
तारबाहर पुलिस के अनुसार, एक सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांजा लेकर ट्रेन से मध्यप्रदेश से भाग रहे हैं। पुलिस ने इसे सीरियसली लिया और 12 खोली के पास से 4 संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनके सामान में तलाशी लेते हुए पुलिस को करीब 7 किलो गांजा मिला। इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।
ये आरोपित पकड़े गए हैं:
1. किशन कछवाहा, निवासी राठी कालोनी लाड़गंज जबलपुर, पिता संजय (24)
2. हर्षित अग्रवाल, निवासी लाड़गंज जबलपुर, पिता योगेश (21)
3. शिवम केशरवानी, निवासी लाड़गंज जबलपुर, पिता कमलेश (28)
4. साहिल पटेल, निवासी लाड़गंज जबलपुर, पिता प्रेम (29)
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई को लेकर तारबाहर पुलिस पर कुछ सवाल उठे हैं, क्योंकि कुछ लोगों के मुताबिक, पुलिस ने जब्त किए गए गांजा की मात्रा के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी है।,,
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
