ताजा खबर
नपाध्यक्ष रोहित ने लिया स्वच्छता व अपशिष्ट प्रबंधन का प्रशिक्षण नवागांव (घु) के पाँच बच्चों को मिला “मैं हूँ प्रेरक विद्यार्थी” सम्मान भारत स्काउट्स और गाइड्स के बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज बिल्हा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा – चार प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू, पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जनता ने किया धन्यवाद :- केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन का किया गया नागरिक अभिनंदन तीजा तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा, भाई बहनों का प्रेम होता है प्रगाढ़ : उप मुख्यमंत्री अरुण साव दंतेवाड़ा में शुरू हुआ ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ – क्या बदल देगा सरकारी सेवाओं का चेहरा?

मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण दो चरणों में स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

 

             6263448923

 

750 मतदान अधिकारी ने लिया प्रशिक्षण

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर मतदान की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक निष्पादन करें -कलेक्टर

बीजापुर 29 मार्च 2024- लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को दो चरणों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारी कुल 1500 मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल बीजापुर में आयोजित होगा।

जरखान ब्यूरो चीफ बीजापुर

आज के प्रशिक्षण में कुल 750 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान की समस्त प्रक्रियाओं से अवगत हुऐ जिसमें ईव्हीएम मशीनों, मतपत्र लेखा, मॉकपोल विभिन्न प्रकार के लिफाफों का उपयोग, मतदाता सूची सहित मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया का बारिकी से प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई। मशीनों के उपयोग के संबंध में विडियो, पीपीटी के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 के कार्यो की जानकारी सहित सभी आवश्यक जानकारी देते हुऐ ईव्हीएम मशीनों का सिलींग इत्यादि प्रक्रियाओं का बारी-बारी से हैण्ड्स ऑन कराया गया। मतदान अधिकारियों के विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने प्रशिक्षण का अवलोकन कर मतदान अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए सभी प्रक्रियाओं को भलिभांति समझने, निष्पक्ष होकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाईश दी गई। छोटी सी गलती पूरे टीम के लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए गंभीरता से प्रशिक्षण ले जो बातें समझ में नहीं आए उसको बार-बार पूछकर अपने शंका का समाधान करें और पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होकर ही जाए और टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन/मतदान का कार्य सम्पन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम सिंह पंचारी, श्री दिलीप उईके, मास्टर ट्रेनर श्री सीके रंहगडाले सहित जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment