ताजा खबर
नशे का सामान, हथियार और फरार वारंटी—एक साथ कई ठिकानों पर रेड, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा छत्तीसगढ़ के 68 युवा हुए यूनिटी मार्च के लिए रवाना! CM विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक करेंगे राष्ट्रीय पदयात्रा यूनिटी मार्च 2025 में छत्तीसगढ़ की जोरदार एंट्री! CM विष्णुदेव साय ने किया युवाओं को रवाना—स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक जाएगी राष्ट्रीय पदयात्रा बीजापुर में बड़ी माओवादी साजिश नाकाम! टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार, सुकमा में सरेंडर युवाओं से मिले गृहमंत्री बरड़िया ज्वेलर्स गोलीकांड का पर्दाफाश! धमतरी पुलिस ने महाराष्ट्र–छत्तीसगढ़–MP में चलाया ऑपरेशन, नकाबपोश आरोपी गिरफ्तार रायपुर में दिखा रिंकू सिंह का नया अंदाज़! अचानक पहुंचे CM साय से मिलने, बातचीत में हुआ बड़ा खुलासा

भिलाई में बाबा की बारात, प्रदेशभर से आए श्रद्धालु बने बाराती: शिवमय हुआ भिलाई, चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वीना दुबे

 

 

_

फोटो,, वीना दुबे
वीना दुबे

शिव मंदिर हथकोज मे दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पूजा अभिषेक कर भिलाई छत्तीसगढ़ की खुसहाली की कामना किया l- दया सिंह और उनकी टीम ने इस भव्य आयोजन में लाखो भक्त पहुच बना दिया रिकॉर्ड…- प्रदेश में सबसे भव्य भोले की महाबारात भिलाई में निकली…- आयोजन के 16वें वर्ष बन गए कई रिकॉर्ड…- इस बार सबसे ज्यादा डीजे और धुमाल और झांकी …- लाखों श्रद्धालु बने बाराती, पूरा माहौल शिवमय…- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखा माहौल…- बाबा की भक्ति में देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालु…

मंच संचालन श्रीमती सुमन कन्नौज ने किया l- पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने संभाला सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्था…- बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी व्यवस्था में जुटे रहे…- भिलाइयंस ने बाबा की बारात के आयोजन को सराहा,..- कार्यक्रम में बतौर अतिथि विजय बघेल जी सासद दुर्ग, रिकेस सेन विधायक,डोमन लाल कौसेवारा विधायक,पदम सुरेंद्र दुबे, राधेस्याम बारले , उशा बारले , शिक्षाविद आई पी मिश्रा, समाज सेवी गोपाल खण्डेलवाल जी नेटवर् ताम्रकार जी नगर पालिका अध्यक्ष, सतीश साहू विधायक प्रतिनिधि रतन यादव जी विश्व हिन्दू परिसद, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ममता साहू बीजेपी जिला अध्यक्ष महेश वर्मा स्वीटी कौशिक महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ,महामंत्री कंचन सिंह उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पार्षद विनोद सिंह,संतोष मोरय ,नोहर वर्मा, शैलजा राजू, लक्ष्मी भोला साहू, स्मिता दोड़के,वीना चंद्राकर, सत्या देवी जेएसवाल ,विनोद चेलक,संजय सिंह, लक्ष्मी दिवाकर, ईश्वरी नेताम, शाकुंतला साहू, सरिता बघेल अन्य पार्षद पहुंचे लोगों ने दया सिंह की थपथपाई पीठ…- भिलाई में बाबा की बारात पर डेढ़ सौ से ज्यादा झांकी निकली…- प्रदेशभर के गणमान्य नागरिक और राजनेता बने अतिथि…- दया सिंह ने माना सबकाआभार…

भिलाई। महाशिवरात्रि पर भिलाई में फिर से रिकॉर्ड बन गया। भिलाई शिवमय हो गया है। चारों तरफ बाबा की भक्ति में लोग झूमते नजर आए। लाखों श्रद्धालु बाबा के बाराती बने। प्रदेशभर से लोग आए। गणमान्य नागरिक से लेकर राजनेता अतिथि बनाए गए। सभी ने आयोजक दया सिंह की पीठ थपथपाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व भिलाई निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह द्वारा आयोजन का यह सफल 16वां वर्ष है। हथखोज से बाबा की बारात निकली। इस बारात में भूत-पिशाच, सभी देवी-देवता बाराती बनते हुए नजर आए। स्थानीय कलाकारों ने सबका दिल जीत लिया। डीजू, धुमाल और गीत-संगीत में जोरदार कोलैब्रेशन देखने को मिला। वहीं देशभर से आई झांकियों ने सबका मन मोह लिया।

 

इसलिए कह रहे फिर से बन गया रिकॉर्ड…

 आतिशबाजी ने सबका दिल जीत लिया: हर साल की तरह इस साल भी पूरे बारात में जोरदार आतिशबाजी हुई। जिसने सबका दिल जीत लिया। लोगों को आईपीएल की आतिशबाजी याद आ रही थी। – शिव तांडव को देखने आए लोग: बाबा की बारात में ओडिशा का विशेष आकर्षण सम्बलपुर का धमालपुरी (माँ संतोषी मेलॉडी)। केरल प्रदेश की 07 झांकियां विशेष रूप से देखने को मिली। भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी देखने को मिली। वहीं मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां भी देखने को मिला। – 15 फूट की झांकी भी खास: आयोजन में शिव, पार्वती, अघोरा झांकी, भूत पिशाच, अवघड़ नृत्य करते हुए पन्द्रह फुट की झांकी भी खास रहा। इस बार पिछले बार से काफी कुछ अलग देखने को मिला। हरियाणा प्रदेश से भी इस बार भी पगला बाबा (रामू) आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकी प्रस्तुती दी गई। शिवलिंग दर्शन झांकी, भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकी देखने को मिली।

 छत्तीसगढ़िया कलाकारों ने जीत दिल- प्रदेश की विभिन्न जिला रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, खैरागढ, गंडई, बेमेतरा, बालोद, पाटन, उतई, नेवई, पथर्रा, जरवाय, उमदा से 151 झांकियां जिसमें राम, रावण विभिषण भूत, पिश्चाच, राक्षस हजारों की संख्या में देखने को मिली।

अयोध्या का राम दरबार भी दिखा- झांकी पन्द्रह फुट भोले बाबा बासुकी नाग पर सवारी करते झांकी पन्द्रह फुट, भगवान शिव आंनद मुद्रा में नंदी पर बैठकर भ्रमण करते हुये झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। झांकियों में रामदरबार, श्री कृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पार्वती विवाह मनमनोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन दिया।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

 

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

November 2025
S M T W T F S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  

Leave a Comment