भारतीय योग संस्थान द्वारा अवंति विहार हनुमान मंदिर केंद्र में मधुमेह रोग निवारण शिविर का तीन दिवसीय शिविर आज अत्यंत उत्साहपूर्ण सम्पन्न हुआ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

तीन दिवसीय मधुमेह रोग निवारण शिविर का समापन ” ओम नाद की गूंज से गूंज उठा संसार,, योग साधना प्रेम की फैली मधुर बहार “

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर

 

भारतीय योग संस्थान द्वारा अवंति विहार हनुमान मंदिर केंद्र में मधुमेह रोग निवारण शिविर का तीन दिवसीय शिविर आज अत्यंत उत्साहपूर्ण सम्पन्न हुआ।इस शिविर में सभी गुरुजनों के द्वारा मधुमेह के कारण , उसके खान पान , तथा इस रोग में प्राणायाम व ध्यान की भूमिका पर चर्चा की गई।इसके साथ ही मधुमेह में शुध्दि क्रिया के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा सूत्र नेति , जल नेति कुंजल क्रिया का प्रदर्शन भी किया गया ।इस शिविर में विभिन्न प्राणायाम के अभ्यास के साथ बंधों एवं मुद्राओं के बारे में जानकारी दी गई। वाणी पर संयम रख हम मन की शांति कैसे प्राप्त करें ये भी शिविर में बताया गया। जिला प्रधान मुकेश सोनी सर जी, राजेश डागा सर, राजेश अग्रवाल सर जी के मार्गदर्शन और मधुमेह रोग पर दी गई विस्तृत जानकारी सभी के लिए फायदेमंद साबित होगी।सूद सर , सुदेष्णा , सपना, किरण, रिया, वंदना,जया, सोनिया, ममता, इन सभी गुरुजनों के द्वारा प्रतिदिन सुबह 5.15 से7.15 तक सूक्ष्म क्रियाओ, आसन, प्राणायाम को आकर्षक ढंग से करवाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी गुरुजनों को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर राष्ट्रगान के साथ इस शिविर का समापन किया गया ।

 

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकर्ता के रूप में सुदेष्णा , सपना , किरण, रिया, वंदना , सूद सर, जया , सोनिया, ममता रथ, ममता अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, संगीता गुप्ता, सविता गुप्ता ,लता जी आदि की सराहनीय भूमिका रही। उक्त जानकारी भारतीय योग संस्थान रायपुर जिला प्रधान – मुकेश सोनी 9827928405 ने दिया,,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment