बैंक के सामने से उठाईगीरी, किसान के 20 हजार रुपये चोरी
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम खपराखोल निवासी शत्रुहन प्रसाद दीक्षित किसान हैं। उन्होंने सोमवार की सुबह बिल्हा स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक से 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद उन्होंने 15 हजार रुपये अपने लोन खाते में जमा कर दिए और 15 हजार रुपये अपने परिचित को उधार दे दिए। शेष 20 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज उन्होंने झोले में रखे थे।
बैंक के सामने से हुई उठाईगीरी में चोरों ने किसान को चकमा देकर 20 हजार रुपये और दस्तावेज पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलने पर किसान ने तुरंत बैंक प्रबंधन और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शत्रुहन प्रसाद ने पुलिस को बताया कि जब वे बैंक परिसर में थे, तब चोरों ने उन्हें चकमा देकर झोले में रखे रुपये और दस्तावेज चुरा लिए। घटना की सूचना उन्होंने तुरंत अपने साथ आए ग्रामीण को दी और फिर बैंक प्रबंधन को सूचित किया। इसके बाद उन्होंने बिल्हा थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत पर जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान करने में जुटी है।
