बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकारी अस्पताल को किया शिफ्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में करोड़ों की हाइटेक मशीनरी से लैस भवन में डायलिसिस और मातृ शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी अति संवेदनशील यूनिट शिफ्ट हो गई है. जल्द ही कार्डियेक मॉनिटर और कीमोथेरपी जैसी बंद पड़ी सुविधाएं भी मिलेंगी. लेकिन भवन के ऊपर मंजिल में कॉलेज लगाने का फैसला इन सुविधाओं के लिए रोड़ा बन सकता है.

दरअसल, 50 साल से भी ज्यादा पुराने सीएचसी भवन में पिछले 12 सालों से आधी अधूरी सुविधा वाली जिला अस्पताल का संचालन किया जा रहा था. जिला अस्पताल में मौजूद 38 यूनिट में से 10 का भी संचालन बड़ी मुश्किल से किया जा रहा था. यह जिला अस्पताल कम रेफर सेंटर ज्यादा बना हुआ था. वहीं अस्पताल में अधूरी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों में भी नाराजगी थी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण यूनिट का संचालन लाइवलीहुड भवन में संचालन करने का निर्णय लिया.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment