नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान,,6263448923
बीजापुर जिले के रक्तदाताओं को राज्यपाल करेंगे सम्मानित,,14 जून को राजभवन में होगा सम्मान समारोह

बीजापुर 02 जून 2024/विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून को राज्यपाल एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में राज भवन स्थित दरबार हाल में रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा उक्त अवसर पर जिले में सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं इसके लिए सर्वाधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, शासकीय कर्मचारी अपनी प्रविष्टियां सादे कागज पर कार्यालय कलेक्ट्रेट भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा की ओर रक्तदान प्रमाण पत्र, फोटो, दस्तावेज सहित फोटो कापी कार्यालय मे जमा कर सकते है एंव पीडीएफ फाइल व्हाट्सएप नंबर 8839233915 मे दिनांक 6 जून 2024 रात 12:00 तक भेज सकते हैं दस्तावेजों के अभाव पर एवं निर्धारित तिथि के पश्चात आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। उक्त जानकारी जिला संगठक भारतीय रेडक्रास सोसायटी बीजापुर नरवेद सिंह ने दी है।,,


Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141837
Total views : 8154252