नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

बीजापुर जिले के तारलागुड़ा एवं आश्रित गांव कोत्तूर के सभी हैण्डपंप स्त्रोतों का पानी पीने योग्य एवं सुरक्षित है
बीजापुर 24 अप्रैल 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एसआर नेताम उप अभियंता डीआर बंजारे, जिला प्रयोग शाला सहायक सुनील चिड़ियम सहित प्रयोग शाला के टीम द्वारा भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागुड़ा एवं उनके आश्रित गांव कोत्तूर पहुंच कर फील्ड विजिट कर 13 हैण्डपंप के स्त्रोतों का सैम्पल लिया गया। वहीं मौके पर आयरन एवं फ्लोराईड का परीक्षण एफटी किट से किया गया जिसमें रिपोर्ट में पानी सुरक्षित पाया गया।संबंधित स्त्रोतों का जल नमूना जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला बीजापुर लाया गया जहां 13 पैरामीटर में जल का परीक्षण किया गया जिसमें पीएच वैल्यू, मटमैलापन, कैल्शियम, मैग्नीशियम सहित पुनः आयरन फ्लोराईड का परीक्षण प्रयोग शाला में किया जिसका अंतिम रिपोर्ट में सभी जल पूर्णतः सुरक्षित एवं पीने योग्य पाया गया।प्रयोग शाला के केमिस्ट सुश्री सपना मंडल ने बताया कि 13 पैरामीटर का परीक्षण सहित जीवाणु परीक्षण भी किया गया जिसमें जल पूर्णतः सुरक्षित एवं पीने योग्य पाया गया।
बीजापुर जिले के तारलागुड़ा एवं आश्रित गांव कोत्तूर के सभी हैण्डपंप स्त्रोतों का पानी पीने योग्य एवं सुरक्षित है,,,,






जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
Author: Deepak Mittal









