बीजापुर जिले के चोखनपाल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक के साथ 05 पुरूष एवं 02 महिला माओवादी गिरफ्तार,

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

 

बीजापुर जिले के चोखनपाल के जंगलों में सर्चिंग के दौरान विस्फोटक के साथ 05 पुरूष एवं 02 महिला माओवादी गिरफ्तार,

कब्जे से विस्फोटक, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, इलेक्ट्रिक वायर, साहित्य बरामद

 

थाना गंगालूर,डीआरजी ,कोबरा 202 और केरिपु 222 बटालियन की संयुक्त कार्यवाही

बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान दिनांक 24/04/2024 को थाना गंगालूर,डीआरजी, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वी वाहिनी की संयुक्त टीम चोखनपाल की ओर सर्चिंग पर निकली थी । अभियान के दौरान चोखनपाल के जंगल से 07 संदिग्ध पुलिसपार्टी को देखकर लुकते छिपते भागने का प्रयास कर रहे थे जिसे संयुक्त पाटी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ पर अपना नाम :-

*1. पायकु पुलसुम पिता चैतु उर्फ छायतु उम्र 35 वर्ष निवासी चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*2. दिनु पुलसुम पिता धन्नु पुलसुम उर्फ सन्नु उम्र 21 वर्ष साकिन चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*3. रमेश पुलसुम पिता पाकलू पुलसुम उम्र 19 वर्ष साकिन चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*4. सोमबारू पुलसुम पिता सुक्कु पुलसुम उर्फ डोग्गा उम्र 30 वर्ष साकिन चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*5. सुक्की माड़वी उर्फ जेड्डे पिता डोरा उम्र 40 वर्ष साकिन चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*6. सुक्कू पुलसुम पिता बुगुर उर्फ सुक्लू पुलसुम उम्र 40 वर्ष साकिन चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*
*7. जोगी पुलसुम पिता झिगू उम्र 25 वर्ष साकिन चोखनपाल थाना गंगालूर जिला बीजापुर*

 

पकड़े गये माओवादियों के कब्जे से IED, बैटरी, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, साहित्य, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया एवं थाना गंगालूर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की सुसंगत धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की गई ,,,00000

जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर 
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment