बीजापुर कलेक्टर ने स्वयंसेवकों को हर पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाने किया प्रोत्साहित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 

 

बीजादूतीर स्वयंसेवकों को सशक्त करने के लिए  “स्वयंसेवा से स्वयंसिद्ध” कार्यशाला का हुआ आयोजन, बीजापुर कलेक्टर ने स्वयंसेवकों को हर पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाने किया प्रोत्साहित,,,

बीजापुर 22 मई 2024-जिला प्रशासन, यूनिसेफ और एग्रिकॉन्स फाउंडेशन के सहयोग से “स्वयंसेवा से स्वयंसिद्ध”  कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वयंसेवकों को सशक्त करते हुए उन्हें समाजोन्मुख दृष्टिकोण प्रदान करना था। इस एक दिवसीय कार्यशाला में स्वयंसेवा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वयंसेवा के पीछे छिपे अर्थ और महत्व को बढ़ावा दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग पांडेय ने स्वयंसेवकों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं देकर आगे भी इसी प्रकार समाज के हित में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। तथा हर ग्राम पंचायत में जन जागरूकता अभियान चलाते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, किशोरी सशक्तिकरण, बाल सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य, सुपोषण एवं विभागीय योजनाओं को जिले के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने में बीजादूतीर साथियों को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शाला त्यागी बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ने तथा बाल सुरक्षा की महत्व समझाने, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं कुपोषण दूर करने  हेतु गांव गांव में मिशन मोड में कार्य करने तथा मानसिक स्वास्थ्य के कारण परेशानियों से जुझ रहे परिवारों की सहायता करने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंचायतों को टीबी, एनीमिया, कुपोषण एवं मलेरिया से मुक्त बनाने हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ इनके उन्मूलन हेतु कार्य करने को कहा। साथ ही बीजादूतीर स्वयंसेवकों की नियमित बैठक सत्र आयोजित करने तथा “कॉफी विद कलेक्टर” जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया । 

कार्यक्रम में प्रोफेसर दीपक तेरैया ने बीजादूतीर स्वयंसेवकों को “सीखें जीये और नेतृत्व” करें, सिद्धांतों के माध्यम से एक उत्साही और प्रेरित स्वयंसेवक बनने की राह दिखाई। कार्यशाला ने उन्हें उनके समुदायों में विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उठाने और सुलझाने के लिए सिखने का अवसर प्रदान किया। इस कार्यक्रम में जिले के बीजादूतीर के 110 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जागृति गर्ग राज्य सलाहकार, अनन्या झा एग्रीकॉन फाउंडेशन, राहुल कौशिक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, साथ ही जिला समन्वयक यूनिसेफ लेखिका साहू और बीजादूतीर जिला समन्वयक अशोक पांडे के साथ ब्लॉक समन्वयक हर्षिता पंडा, भारत कारम एवं लाटकर योहान उपस्थित थे ।,,000

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment